Jay Bhanushali on Tara getting featured on Times Square: जय भानुशाली और माही विज की बेटी, तारा भानुशाली को एक फैन ने उनके बर्थडे पर अनोखा तोहफा दिया. फैन ने तारा की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर (Times Square) में एक बिलबोर्ड पर दिखाई थी. इस तोहफेसे जय जहां खुश हुए वहीं वो हैरान भी रह गए. उन्होंने माना कि कभी-कभी उन्हें अपनी बेटी की फैन फॉलोइंग से जलन होती है, साथ ही उन्होंने कहा कि उनको कभी भी अपनी बेटी के लिए इस तरह के खास तोहफे की उम्मीद नहीं की थी.
तारा की बर्थडे पार्टी पर ग्रैंड सेलिब्रेशनहुआ था जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कपल के के करीबी दोस्त शामिल हुए थे. तारा ने 3 अगस्त को अपना चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया है. टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर चला उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, जय ने कहा, 'हमने कभी इस तरह की उम्मीद नहीं की थी. मुझे अपनी बेटी के लिए नहीं, बल्कि अपने लिए ऐसी कुछ उम्मीद थी. '
उन्होंने आगे कहा कि 'किसी भी एक एक्टर के लिए फैंस से इस तरह का प्यार पाना एक सपना होता है. मैं वास्तव में खुश हूं कि इंस्टाग्राम पर उसकी उपस्थिति से मेरे बच्चे को आशीर्वाद मिला है. सिर्फ मैं और माही या हमारे माता-पिता ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से बहुत सारे लोग तारा को प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि मैंने उसके लिए ऐसे तोहफे की कल्पना भी की होगी.'
ये भी देखें : Don 3 Announcement: Farhan Akhtar ने किया फिल्म 'डॉन 3' का ऐलान, शेयर किया अनाउंसमेंट वीडियो