एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बार फिर अपना आपा खोती नजर आई हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन इंदौर के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां आज शाम को वे इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
लेकिन एयरपोर्ट पर अमिताभ और जया को देखकर पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था, इतने में जया जी को गुस्सा आ गया और हमेशा की तरह कहा, 'मेरी फोटो मत खीचों.' सिर्फ इतना ही नहीं, जया जी ने कहा आगे कहा, 'ऐसे लोगों को तो नौकरी से निकाल देना चाहिए.
ये भी देखें : 'Bholaa' से Tabu का फर्स्ट लुक आया सामने, दबंग पुलिस अफसर बनी एक्ट्रेस
उस दौरान अमिताभ जी ने कुछ देर के लिए जया की तरफ देखा. हालांकि फैंस जया जी के इस रवैये खूब अच्छे से जानते हैं. क्योंकि हमेशा जया पैपराजी को देखकर भड़क जाती हैं. पिछले साल एक कार्यक्रम में जब पैपराजी ने उनकी तस्वीरें क्लिक कीं, तो जया ने कहा था, 'आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से हैं? कौन सी मीडिया से हैं.'