एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके खास दिन पर उनके पति अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक भावुक नोट लिखा. उन्होंने बधाइयों के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि परिवार ने आधी रात को जया बच्चन का जन्मदिन मनाया.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अपनी पत्नी जया के लिए लिखा, ' 'इस दिन हम आपको शुभकामनाएं देते हैं...परिवार की ओर से बधाई और प्यार. यह एक और परिवार के जन्म की सुबह है, जिसके लिए किसी स्पष्टीकरण की जरूरत नहीं है. आज अर्धांगिनी का जन्मदिन है. उनके लिए मिली सभी शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से आभार.'
बिग बी ने ब्लॉग में बताया कि आधी रात को पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ. रात करीब 2.30 बजे तक सब सोने गए, लेकिन नींद भी सुबह 4 या 5 बजे से पहले नहीं आ सकी.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 'कभी खुशी कभी गम' और 'शोले' सहित कई फिल्मों में एक साथ नजर आए हैं, जिससे उन्होंने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है.
नव्या नंदा और श्वेता बच्चन के साथ 'व्हाट द हेल नव्या' पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते पर चर्चा की और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया.
'सिलसिला' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी सदाबहार क्लासिक्स के लिए जानी जाने वाली, उन्हें हाल ही में करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था.
जया बच्चन ने 15 की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. उनकी पहली फिल्म सत्यजीत रे की 'महानगर' थी। यह बंगाली फिल्म थी. इसके बाद जया ने बॉलीवुड में कदम रखा. हिंदी सिनेमा में उनकी पहली मूवी 1971 में आई 'उपहार' थी.
ये भी देखें: YRF की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री के लिए तैयार हैं Anil Kapoor, इस किरदार में आ सकते हैं नजर