दिग्गज एक्ट्रेस और सासंद जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज से मीडिया में सुर्खियों में रहती है. हाल में ही अपनी नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के नए एपिसोड में एक्ट्रेस ट्रोलर्स पर भड़कती दिखीं. साथ ही उन्होंने ट्रोल कर वालों को खुली चुनौती भी दे डाली. जारी किए गए नए प्रोमो में जया को ट्रोलर्स को सबक सिखाते हुए देखा गया.
प्रोमों में जया ने कहा कि दि 'यदि आप टिप्पणी करना चाहते हैं, तो सकारात्मक टिप्पणी करें. लेकिन नहीं, आप बस अपना फैसला सुनाइये.' तब नव्या ने कहा कि 'इनमें से अधिकांश सोशल मीडिया ट्रोलर्स जया के सामने बैठने पर बोलने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे. इस पर जया ने कहा-'उनमें हिम्मत नहीं होगी.' ये सुन नव्या और उनकी मां नव्या और श्वेता हंस पड़ीं. प्रोमो के अंत में जया कहती हैं- 'अगर आप वास्तव में बहादुर हैं, तो वास्तविक मुद्दों पर टिप्पणी करें और अपना चेहरा दिखाएं.'
नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' को लेकर सुर्खियों में हैं. नव्या नंदा ने 2002 में 'व्हाट द हेल नव्या' के साथ यूट्यूब पर अपनी पॉडकास्ट यात्रा शुरू की थी. पॉडकास्ट में वह नानी जया बच्चन और मां श्वेता के साथ समाज में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर बात करती हैं. एपिसोड नव्या के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. हाल ही में नव्या के भाई अगस्त्य नंदा भी उनके पॉडकास्ट में शामिल हुए थे. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 'द आर्चीज़' के साथ किया है.
ये भी देखिए: Deepika Padukone और Ranveer Singh के घर गूजेंगी किलकारियां, कपल ने प्रेग्नेंसी का किया एलान