बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मां इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) को लेकर खबर सामने आई है. बीते दिन यानी बुधवार को एक्ट्रेस की मां को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल एक्ट्रेस की मां की हार्ट से जुड़ी सर्जरी की जाएगी. उनको एक पेसमेकर लगाया जाएगा.
जया बच्चन की मां की उम्र 93 साल की है. खबरों के मुताबिक, जया अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंची थी.
हाल ही में जया बच्चन ने 'द आर्चीज' (The Archies) के प्रीमियर में जया बच्चन समेत पूरे बच्चन परिवार को स्पॉट किया है.
वहीं एबीपी के करीबी सूत्र ने बताया कि अब उनकी तबीयत में सुधार है और चिंता की कोई बात नहीं है. इस इवेंट में सबका ध्यान ऐश्वर्या राय और अराध्या बच्चन ने खींचा. ऐश्वर्या ने पूरे परिवार के साथ पोज भी दिए. इसके अलावा वह अपने भांजे अगस्त्य की चुटकी लेती मजाक करती भी नजर आईं.
ये भी देखें: Prashanth Neel ने Yash के साथ 'KGF 3' को किया कन्फर्म, जल्द ही फिल्म की शूटिंग होगी शुरु