एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर मीडिया और पापराजी पर गुस्सा होती नजर आती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मीडिया पर गुस्सा होने की वजह बताई है. दरअसल, अपनी पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के शो 'व्हाट द हेल नव्या' (What The Hell Navya) में जया बच्चन ने मीडिया को लेकर अपने विचार खुलकर रखें.
शो के दौरान जया बच्चन ने कहा कि वह उन लोगों से नफरत करती हैं जो किसी के निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करते हैं. जया ने कहा कि, 'मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जो आपकी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप करते हैं, जो किसी और के पर्सनल लाइफ के कंटेंट को बेचकर अपना पेट भरते हैं. ऐसे लोगों से मैं घृणा करती हूं. मैं उनसे हमेशा कहती हूं कि आपको शर्म नहीं आती है.
नव्या ने पूछा जबकि आप जानती हैं कि एक एक्ट्रेस बनने के बाद ऐसा जरूर होगा. इस पर जया कहती हैं, 'वह इसके लिए नहीं बनी है और वह इन सारी चीजों से काफी अपसेट हो जाती हैं.'
आगे जया बच्चन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि आज मैं इन सब चीजों को नहीं पसंद करती हूं. मैंने इसे पहले दिन से ही नापसंद किया है.
ट्रेलर के बारे में बात करते हुए जया कहती हैं मैंने देखा है कि लोग मेरे गुस्से वाले भाषण को सोशल मीडिया पर डाल कर अपना पेट भर रहे हैं. इससे अच्छा है कि आप यह कह सकते हैं कि मैं एक बुरी एक्ट्रेस हूं या फिर मैं एक खराब सांसद हूं, लेकिन मेरे पर्सनल कैरेक्टर के बारे में फैसला करना आपका काम नहीं है.
ये भी देखें: humi Pednekar के घर पर सजी सितारों की शाम, किड स्टार्स ने भी शिरकत