Jaya Bachchan On Social Media: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जितना सोशल मीडिया पर जितना एक्टिव रहते हैं जया बच्चन उतना ही इससे दूर रहती हैं. जया बच्चन ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है.हालही में अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के शो में जया ने इस पर बात की और बताया कि आखिर वो क्यों सोशल मीडिया पर नहीं हैं?
नव्या के पॉडकास्ट शो 'वॉट द हेल नव्या' के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें जया बच्चन सोशल मीडिया के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. जया बच्चन ने कहा- 'दुनिया को हमारे बारे में काफी कुछ पता है. हमे इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने की जरुरत नहीं है.'
वहीं, टैक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए जया बच्चन ने आगे कहा- 'जब मैं यंग थी तो हमे कॉल बुक करने पड़ते थे. दो तरह के कॉल होते थे. एक ऑर्डिनरी और दूसरा इमरजेंसी. अगर आपको अपने बॉयफ्रेंड से बात करनी है तो ये इमरजेंसी कॉल होता था.'
वीडियो में नव्या की टांग खिंचाई करते हुए श्वेता बच्चन ने कहा- 'नव्या, तुम इंटरनेट पर बहुत कुछ शेयर करती हूं, मैंने ये फूल सिर पर पहना है.' ये बात सुनकर नव्या चौंक जाती हैं और कहती हैं- मैंने कब अपने सिर पर फूल लगाए हैं?
इसके पहले एपिसोड में जया बच्चन ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी.उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो उनसे पर्सनली बात करें. उन्होंने कहा, 'अगर आप टिप्पणी करना चाहते हैं तो पॉजिटिव करें.लेकिन नहीं, आप बस अपना फैसला सुनाइये!'
ये भी देखें : Arijit Singh ने प्री-वेडिंग पार्टी में अपने लाइव परफॉर्मेंस से बांधा समा, 'ओ माही' गाने पर झूमें लोग