एक्टर दलीप ताहिल (Dalip Tahil) अपने कई दमदार नेगेटिव किरदार के बारे में जाने जाते हैं. एक्टर के बारे में सालों से एक अफवाह मीडिया में चली आ रही है कि दलीप दिग्गज अदाकारा जया प्रदा (Jaya Prada) के साथ 1986 में आई फिल्म 'आखिरी रास्ता' (Aakhree Raasta) में एक रेप सीन शूट कर रहे थे. तब वो सीन में कुछ ज़्यादा इनवॉल्व हो गए. जिसके बाद जया प्रदा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. अब हाल में ही बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में दलीप ने इस बात का खंडन किया है.
इंटरव्यू के दौरान दलीप ने कहा है कि 'मैं इस बात को काफी वक्त से पढ़ रहा हूं कि जया प्रदा के साथ रेप सीन शूट करने के दौरान उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया था. मेरे गूगल अलर्ट पर ये बात अक्सर आती रहती है, लेकिन मैं इस बात कंफर्म करता हूं कि मैने अपने करियर में जया प्रदा जी के साथ कभी भी स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है.'
Rishab Shetty को 'Kantara' के क्लाइमेक्स फाइट सीन में आई थी गंभीर चोट, फिर भी करते रहें शूटिंग
एक्टर ने आगे कहा कि, 'हालांकि मैं उनके साथ काम करने के लिए काफी बेचैन रहा, लेकिन कभी मौका नहीं मिला. किसी भी लिखने वाले से मेरी कोई दुश्मनी तो है नहीं लेकिन अगर कोई ऐसी बात लिखता है तो वो मुझे सीन भी दिखा दे. अब जब ये सीन कभी हुआ ही नहीं फिर भी मुझे इस पर सफाई देनी पड़ रही हैं.'
दलीप 'कयामत से कयामत तक', 'बाजीगर', 'कहो ना प्यार है' और 'भाग मिल्खा भाग ' जैसी सैकड़ो फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. एक्टर इन दिनों अपने इस खुलासे को लेकर भी लाइमलाइट में आ गए हैं. उन्हें आखिरी बार राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' में देखा गया था.
ये भी देखें: Luv Ranjan ने नेपोटिज्म पर की बात, कहा न्यूकमर्स खुद को बहुत अच्छा समझते है