यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही जयेशभाई जोरदार में सुपरस्टार रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.रणवीर इसमें एक अलग किरदार में नजर आने वाले है. वही खबर है कि यशराज फिल्म्स में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग थी. इस धमाकेदार फिल्म और इसमें रणवीर की परफॉर्मेंस से सभी अवाक रह गए. इस बारे में कमेंट करने के लिए हम फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा के पास पहुंचे और उन्होंने इस बात की पुष्टि की.
मनीष कहते हैं, “स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर मुझे बेहद खुशी हुई. जयेशभाई जोरदार के बारे में बिना कोई अनुमान लगाए बिना लोग थिएटर में गए और उनकी प्रतिक्रिया कमाल की थी. मुझे लगता है कि यह कहना मेरे लिए सेफ होगा कि रणवीर ने लाइफटाइम परफॉर्मेंस दी है. ये सिर्फ एक बार ही होता है. कुछ ऐसा जो उन्हें उनके समकालीन एक्टर्स से अलग कर देगा क्योंकि जयेशभाई को सिर्फ वे ही इतने प्यारे और भावपूर्ण ढंग से जीवंत कर सकते थे.
ये भी देखें -Ent Wrap: वरुण धवन-जान्हवी कपूर मचाएंगे 'बवाल', हुड़दंग का ट्रेलर रिलीज, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें
बता दें बहुप्रतीक्षित जयेशभाई जोरदार के साथ अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडे, रणवीर के अपोजिट बॉलीवुड के बिग स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं. डेब्यूटेंट दिव्यांग ठक्कर ने फिल्म का डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 13 मई 2022 को रिलीज हो रही है.