Anushka Sharma Turns Down : फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) इन दिनों कास्ट में बदलाव को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म छोड़ दी है. अब खबर आ रही हैं कि अनुष्का शर्मा ने भी प्रियंका वाले रोल के इंकार कर दिया है. दरअसल, कहा जा रहा है प्रियंका चोपड़ा वाले रोल के लिए मेकर्स अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी को अप्रोच कर रहे हैं. हालांकि, अब खबर आ रही हैं कि अनुष्का शर्मा ने फिल्म के ऑफर को मना कर दिया है.
बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए 'जी ले जरा' के मेकर्स को इंकार कर दिया. रिपोर्ट में बताया गया कि अनुष्का इस सेल्फ-डिस्कवरी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थीं, लेकिन मेकर्स शूटिंग के लिए जो तारीखें मांग रहे थे, उन पर अनुष्का पहले से ही बिजी थीं. फिल्म की टीम ऐसी तारीखें चाहती थी जो आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ मैच हों.
कास्टिंग इश्यूज की वजह से फरहान ने फिल्म को फिलहाल होल्ड पर कर दिया है. वो फिलहाल अपने एक्टिंग असाइंमेंट पर फोकस कर रहे हैं, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी की रीमेक है. इसके बाद वो 'डॉन 3' पर फोकस करेंगे.
ये भी देखें : 'Jawan’s prevue: पहले कभी नहीं देखा होगा Shah Rukh Khan का ये अवतार, दीपिका की झलक समेत जानिए ये खास बाते