Reema Kagti shares update on Jee Le Zara: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'जी ले जरा' पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. अब हाल ही में रीमा कागती ने फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया और बताया कि फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा सेम कास्ट यामी प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ पर्दे आने वाली है.
उन्होंने कहा, 'टाइगर बेबी प्रोडक्शन के लिए यह काफी व्यस्त समय रहा है. हम कुछ डॉक्यूमेंट्री चीजें भी कर रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 'खो गए हम कहां' जल्द ही आएगी. एक फिल्म भी है, जो जोया कर रही है. 'सुपरमैन ऑफ मालेगांव' अमेजन के लिए एक फिल्म है. 'जी ले जरा' प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फ्लोर पर जाएगी.'
कुछ समय पहले जोया अख्तर ने भी 'जी ले जरा' को लेकर अपटेड शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि 'हम सिर्फ एक्ट्रेसेस की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं.' हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या फिल्म एक ही कलाकार के साथ बनाई जाएगी या क्या प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं?
ये भी देखें : Saira Banu ने शेयर किया Dilip Kumar और Ashok Kumar की दोस्ती का किस्सा, दादा मुनी ने दी थी ये सीख