Zoya Akhtar denies Jee Le Zaraa is shelved: फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि डेट के मुद्दों की वजह से प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के बाद ये फिल्म बंद कर दी गई है. फिल्म के बंद होने या स्टारकास्ट में बदलाव के बारे में कई खबरें पूरे मीडिया में तैर रही हैं. अब, फिल्म की को-राइटर जोया अख्तर ने कथित तौर पर इन अफवाहों को खारिज कर दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोया ने कहा कि वे एक्टर्स की डेट्स का इंतजार कर रहे हैं. 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में होंगी. 2011 की फिल्म 'डॉन 2' के बाद फरहान इस फिल्म से एक बार फिर निर्देशन की कमान संभालेंगे.
'जी ले जरा' को कथित तौर पर जोया अख्तर और रीमा कागती ने मिल कर लिखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जी ले जरा' तीन महिलाओं की यात्रा पर आधारित होगी जो एक साथ रोड ट्रिप पर जाती हैं.
ये भी देखें : Dream Girl 2 का रिलीज हुआ बड़ा ही मजेदार ट्रेलर, बड़ी खतरनाक परफॉरमेंस देने निकले हैं Ayushmann Khurrana