Jee Rahe The Hum: सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना रिलीज कर दिया है. फिल्म का तीसरा गाना 'जी रहे थे हम' रिलीज होते ही फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को खुद सलमान खान ने गाया है. गाने को कंपोज अमाल मलिक ने किया है.
रोमांटिक नंबर में सलमान और पूजा की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. सलमान खान और पूजा हेगड़े पर पिक्चराइज इस गाने के साथ भाईजान और अमाल लगभग 8 साल बाद एक-दूसरे के साथ फिर आए हैं.
इससे पहले 'किसी का भाई किसी जान' के दो गाने 'नइयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें: Naatu Naatu गाने पर ऐसे थिरकती दिखीं कारे, वीडियो देख हैरान हुए लोग