शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) , मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी (Jersey) ‘ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ. सोशल मीडिया पर ‘जर्सी’ के ट्रेलर के साथ शाहिद ने लिखा, 'खून, पसीना, भावनाएं और ढ़ेर सारा प्यार'.
ये भी देखें:Ent Wrap: अनन्या-ईशान खट्टर के ब्रेक-अप से लेकर, आलिया-रणबीर की शादी का अपडेट, देखें मनोरंजन बड़ी खबरें
फिल्म में मृणाल ठाकुर शाहिद की वाइफ विद्या का रोल प्ले कर रही हैं. पहले ट्रेलर में जहां विद्या ( मृणाल ठाकुर) और अर्जुन (शाहिद कपूर) की लव स्टोरी की झलक देखने को मिली थीं. वहीं इस बार के ट्रेलर में शाहिद के किरदार अर्जुन के एक क्रिकेटर बनने के सफर पर फोकस किया गया है. ट्रेलर में एक जुनूनी पिता और भावुक क्रिकेटर के तालमेल को बहुत ही बखूबी से दिखाया गया है.
फिल्म में शाहिद-मृणाल के अलावा उनके पिता पंकज कपूर भी अहम किरदार में दिखने वाले हैं. ये फिल्म तेलुगू फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक है. ‘जर्सी’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.