Aishwaryaa Rajinikanth files police complaint after gold jewellery goes missing: दिग्गज एक्टर रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के घर से 60 तोला सोना चोरी हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, ऐश्वर्या ने टेयन मपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
एश्वर्या रजनीकांत ने अपने शिकायत में कहा है कि चेन्नई स्थित उनके घर से हीरे और सोने के गहने चोरी हो गए है. उन्होंने बताया कि चोरी हुए गहनों मे डायमंड सेट, पुरानी सोने की ज्वैलहरी, नवरत्न सेट, हार और चूड़ियां शामिल हैं.
रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या ने आखिरी बार 2019 में अपनी बहन सौंदर्या की शादी के लिए उनका इस्तेमाल किया था और तब से उन्हें लॉकर में रखा था. फिल्म निर्माता ने शिकायत तब दर्ज की जब उन्होंने पिछले महीने देखा कि लॉकर से आभूषण गायब थे. फिलहाल तेयनामपेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.
ये भी देखें : Deepak Tijori ने को-प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, 2.6 करोड़ की ठगी का लगाया आरोप