सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhla Jaa)के निर्माता 10वें सीजन के साथ कमबैक करने को तैयार हैं. अब शो को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, जजों के पैनल में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान(Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol)और जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan)जैसे बड़े नाम शामिल हो सकते हैं, लेकिन चैनल ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. 'झलक दिखला जा' का नौवां सीजन 2016 में टेलिकास्ट हुआ था. जिसको करण जौहर, फराह खान, जैकलीन फर्नांडीज और गणेश हेगड़े ने जज किया था.
ये भी देखें: IIFA 2022 Technical Awards के विनर्स का ऐलान, विक्की कौशल की 'सरदार उधम' का दिखा जलवा
शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शो की शानदार वापसी होगी. निर्माताओं ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, काजोल और फराह खान से शो को जज करने के लिए संपर्क किया है. शो की कास्टिंग का काम अभी प्रोसेस में है.