डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhhla Jaa) से हाल ही में बाहर हुईं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने एक नए वीडियो के जरिए जजों पर अपना गुस्सा निकला है. शिल्पा ने एक क्लिप शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित, (Madhuri Dixit) करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) को काफी कुछ सुनाया है.
वीडियो की शुरुआत शिल्पा ने दिवाली के मौके पर अपने फैन्स को विश करने करने से की. इसके बाद शिल्पा ने कहा कि ये वीडियो शो के जजों के लिए है. शिल्पा ने कहा, 'मैंने निया की आखिरी परफॉर्मेंस देखी. मैं उन्हें दिए गए पॉइंट्स और कमेंट्स पर चुप रही. करण सर क्या धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म देने वाले है? आपको क्या चाहिए, आप ऑस्कर देने वाले हो? आप नेशनल अवॉर्ड देने वाले हो?. शिल्पा ने आगे आगे कहा कि आप 3 मिनट परफॉर्मेंस में हमसे क्या उम्मीद करते हो. क्या आपने रुबीना दिलैक की प्रिपरेशन देखी उसे कुछ भी हो सकता था.
उसका जिम्मेदार आखिर कौन होता? बाद में कैंडल लेकर मत निकलो जब तक इंसान है तब तक उसकी कद्र करो बाद में मत भौकों'. वहीं दूसरी वीडियो में शिल्पा अपनी बातों को जस्टिफाई करती नजर आई उन्होंने कहा कि झलक दिखला जा के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं तीनों जजों की मैसेज देना चाहती हूं कि करण सर को बिल्कुल भी डांस नहीं आता है लेकिन मेकअप और कॉस्ट्यूम पर कमेंट्स कर सकते हैं.
ये भी देखें : Happy Birthday Aditi Rao Hydari: एक्ट्रेस के बारे में जानें कुछ अनसुने किस्से
माधुरी मैम को पूरा हक़ है लेकिन नोरा फतेही को कमेंट्स करने से पहले थोड़ा हिंदी सिख लेना चाहिए. क्योंकि आप एक हिंदी शो को जज कर रहे हो.