कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) का प्रोमो सामने आया है. जिसमें निशांत भट्ट (Nishant Bhat) एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी (LGBT community) के लिए अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट करते नजर आ रहें है. उनकी शानदार पर्फॉर्मन्स को देखर वहां बैठे जज काफी इमोशनल हो गए.
खासकर करण जौहर, 'निशांत की पर्फॉर्मन्स के बाद करण ने कहा मैं एक नम हो गया था, क्योंकि मैं उन गलियों से गुजर चुका हूं'. वहीं इस मोमेंट पर माधुरी दीक्षित भी भावुक हो गई और कहा समाज LGBTQ+ समुदाय को स्वीकार करने को तैयार नहीं होता है'. बता दें, शो 'झलक दिखलाजा 10' में कुछ दिन पहले निशांत ने बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए है.
साल 2019 में करण ने द इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के साथ एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के बारें में बात की थी. एक्ट 377 खत्म होने पर करण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'मैं उठा और रोता रहा'. उन्होंने आगे कहा था, 'यह एक ऐतिहासिक निर्णय था.
ये भी देखें : Prabhas ने Rishab Shetty की फिल्म 'Kantara' को दो बार देखा, सिनेमाघर में देखने वाली फिल्म बताया
मुझे बहुत खुशी है कि इसे कानूनी रूप से स्वीकार कर लिया गया है, कि आप प्यार कर सकते हैं जिन्हें आप बिना किसी कानूनी दबाव के चाहते हैं'.