इंडियन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) पांच साल बाद अपने दसवें सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में यह पुष्टि हुई है कि इस शो में एक्टर और कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) भी नजर आएंगे.
वो इस शो के ग्यारह सेलिब्रिटी प्रतियोगियों में से एक होंगे. अली ने ANI को बताया, 'मैं 'झलक दिखला जा' जैसे बेहरीन शो के लिए काफी एक्ससाइटेड हूं'. मैंने अपने करियर में हर तरह का काम किया हैं अब भारत के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी डांस शो का हिस्सा होने से मुझे एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी'.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं थोड़ा नर्वस हूं लेकिन जज माधुरी मैम, करण सर और नोरा के सामने परफॉरमेंस देने के लिए एक्ससाइटेड हूं'. अली असगर के अलावा, ’झलक दिखला जा सीजन 10’ में रुबीना दिलैक, अमृता खानविलकर, धीरज धूपर, नीति टेलर, शिल्पा शिंदे और निया शर्मा सहित अन्य सेलिब्रिटी प्रतियोगी हैं. अपकमिंग सीजन को माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही जज करेंगी.
यह भी देखें : Mira Rajput रोमांटिक डांस कर Shahid से बोलीं- 'मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं'