Janhvi Kapoor At Venkateswara Swami Temple: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर एक बार फिर तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची. यहां उनके साथ एक्ट्रेस के रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए. यहां से दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में जान्हवी और शिखर दोनों ही इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं.
इस दौरान जान्हवी कपूर बेज कलर की साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं, शिखर ने धोती पहनी हुई है. दोनों साथ में मंदिर में जाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने साड़ी में अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा -और अब ऐसा लगता है जैसे 2024 शुरू हो गया है.
हाल ही में, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण8 में पहुंची थी जहां उन्होंने अपने और शिखर पहाड़िया के बारे में बात की थी. जब करण जौहर ने एक्ट्रेस से पूछा कि उनके फोन में स्पीड डायल पर किस-किसका नंबर है, तो जाह्नवी कपूर कहती हैं कि पापा-खुशु और शिखू.
इसके बाद जब करण ने जान्हवी से पूछा कि तुम पहले शिखर को डेट कर रही थी, फिर दोनों का ब्रेकअप हुआ और दोबारा तुम दोनों ने डेट करना शुरू किया, ये सच है या झूठ? इस सवाल को सुनने के बाद जाह्नवी कपूर पहले तो थोड़ा हिचकिचाई, लेकिन बाद में उन्होंने अपने दिल की बात कहते हुए शिखर पहाड़िया की खूब तारीफ की. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग दोनों का रिलेशन कन्फर्म होने की बात कह रहे हैं.
ये भी देखें : Ira Khan ने सोशल मीडिया पर अपने पति Nupur के हुलिए का किया सपोर्ट, इस जवाब से ट्रोलर्स की बोलती की बंद