बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड (Jhund) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्ट्स कोच का किरदार निभा रहे हैं. ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है जो विजय बरसे के जीवन से प्रेरित है. विजय स्लम सॉकर्स नामक एक एनजीओ के संस्थापक हैं.
ये भी देखें - Lock Upp: कंगना के 'लॉकअप' में बंद होंगी Poonam Pandey, पॉर्न केस में आया था नाम
फिल्म में बिग बी स्लम एरिया के बच्चों की फुटबॉल टीम बनाते हैं. झुंड में अमिताभ के अलावा आकाष तोषर, रिंकू राजगुरु लीड रोल में हैं. दोनों सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट के स्टार्स हैं. झुंड को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर नागराज पोपटराव मुंजुले का पहला कोलैब्रेशन है. ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होगी. झुंड के जरिए नागराज बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.