जिया खान (Jiah Khan) सुसाइड केस में एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को कोर्ट से बरी कर दिया गया है. अब सूरज ने कोर्ट से बाहर आने के बाद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैसले पर रिएक्शन दिया है.
सूरज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सच्चाई की हमेशा जीत होती है, ईश्वर महान है'.
बता दें कि जिया की मौत के 10 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट से बाहर आने के बाद जिया खान की मां ने कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला खत्म हुआ है, लेकिन सवाल यह है कि मेरी बच्ची की मौत कैसे हुई? इसलिए मौत के कारण का अब तक पता नहीं लग पाया है. मैंने शुरू से कहा है कि यह हत्या का मामला है.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वे हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगी, उन्होंने कहा- 'हां, क्यों नहीं.'
ये भी देखें: Salman Khan ने कहा- आजकल मैं सिर्फ भाई हूं. मैं चाहता था कि वह मुझे जान कहे, वह भी मुझे....