28 अप्रैल को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जिया खान आत्महत्या मामले में एक्टर सूरज पंचोली को राहत दे दी है, उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया. अब एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है और उसमें जिया खान के बारे में बात की है. सूरज की मानें तो फैमिली की सिचुएशन और फाइनेंशियल कंडीशन और मेंटल इलनेस के चलते जिया ने सुसाइड किया. सूरज ने बताया कि उन्होंने जिया की मां से उन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाने को बोला था, लेकिन वे बस उन पर काम का दबाव बनाती रहीं.
सूरज ने 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिया खान अच्छी थीं. उन्होंने कभी भी एक्टर पर कोई आरोप नहीं लगाया. जिया की फैमिली में कोई काम नहीं करता था. उनके पास जब तक पैसा रहा. तब तक उनकी फैमिली ने साथ दिया, लेकिन बाद में जैसे ही उसे प्यार और मदद की जरूरत पड़ी तब उनके (सूरज) सिवाए कोई नहीं था. एक्ट्रेस के डिप्रेशन में रहने पर मां राबिया उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर के पास नहीं ले गईं. बल्कि वह उन पर काम के लिए दबाव बनाती रहीं. उसकी मानसिक बीमारी का जरा भी ख्याल नहीं रखा.
सूरज पंचोली ने बताया कि वह जिया खान को सिर्फ 5 महीने से जानते थे. वह उनकी अच्छी दोस्त थीं। उस समय वह 20 साल के थे और ध्यान पूरा करियर पर था. जिया 16 साल की उम्र से अपनी फैमिली का ख्याल रख रही थी.
सूरज ने बताया कि मैंने पूरा ट्रायल फेस किया है, जिसे किसी ने नहीं देखा था. उम्मीद थी कि हम पॉजिटिव आउटकम से ही बाहर आएंगे क्योंकि मेरे खिलाफ इनके पास कुछ नहीं था. मुझ पर कंप्लीटली फॉल्स केस डाला गया था. जिसका सामना करते-करते मेरे 10 साल निकल गए.'
ये भी देखें: 'Bade Miyan Chote Miyan' की रीमेक में नजर आ सकती हैं मिस वर्ल्ड Manushi Chillar