Alia Bhatt to star in Vasan Bala's next Jigra: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. वो करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन और इटरनल सनशाइन के बैनर तले बन रही फिल्म 'जिकरा' में नजर आएंगी. मंगलवार को फिल्म का एक छोटा सा एनिमेटेड टीजर रिलीज किया गया है.
इसमें आलिया का एक एनिमेटेड कैरेक्टर हाथ में बैग लिए हुए सड़क पर खड़ा है. आलिया इस फिल्म में एक्टिंग के साथ इसे प्रोड्यूस भी करने जा रही है. ये फिल्म अगले साल 27 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म को वासन बाला डायरेक्ट करेंगे.
इस वीडियो में आलिया का एक वॉएस ओवर भी सुनाई देता है. वो कहती हैं, 'देख देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू, तू मेरे प्रोटेक्शन मे है. तुझे मैं कुछ भी नहीं होने दूंगी. कभी भी.'
आलिया ने ये टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि कभी उन्होंने धर्मा प्रोड्क्शन से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और अब वो इस धर्मा प्रोडक्शन के साथ ही फिल्म भी प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये सफर काफी अलग रहा है और हर दिन एक अलग दिन है. वो एक्साइटेड भी हैं और आगे चैलेंज लेने के लिए भी तैयार हैं.
ये भी देखें : Vignesh Shivan ने अपने जुड़वा बच्चों के साथ शेयर की तस्वीर, कैप्शन में डेडिकेट किया Jailer फिल्म का सॉन्ग