मुंबई में हो रहे Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 का उद्घाटन समारोह में शुक्रवार शाम कई सितारों ने शिरकत की. स्टार्स से सजी शाम ने सबका ध्यान उनकी ओर खिंचने को मजबूर कर दिया. प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगाएं.
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर का गाउन पहने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा. राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ इस इवेंट में पहुंचे. सैफ अली खान और करिश्मा कपूर भी इस इवेंट में साथ में नजर आए और करीना कपूर भी ऑल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं.
इंवेट में शामिल होने वाले सितारों में एकता कपूर, सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, अली फज़ल, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा, भूमि पेडनेकर, विजय वर्मा, तारा सुतारिया, दिव्या कुमार खोसला, मधुर भंडारकर, पलक तिवारी, करण जौहर, मुकेश छाबड़ा, बाबिल खान, कोंकणा सेन शर्मा, सनी लियोन, विशाल भारद्वाज, राजकुमार राव, अदिति राव हैदरी और कमल हसन हैं. इन सबने रेड कार्पेट पर पैपराजी को खूब पोज़ दिए और सभी ने फिल्म फेस्टिवल की शाम को रंगीन बना दिया.
आपको बता दें कि जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर की कुछ शीर्ष फिल्मों की एक है, जिसमें 10 दिनों में 250 से अधिक फिल्में शामिल हैं. यह फेस्टिवल जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जो 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में 40 से अधिक विश्व प्रीमियर, 45 एशिया प्रीमियर और 70 दक्षिण एशिया प्रीमियर शामिल हैं, जिसमें 1000 सबमिशन की रिकॉर्ड-तोड़ नंबर हैं.
ये भी देखिए: Priyanka Chopra ने Jio MAMI फिल्म फेस्ट में की शाही एंट्री, देसी गर्ल का ये अंदाज देख आंखे रह जाएंगी खुली