Aamir Khan, Hrithik Roshan attend Jio Studios’ Event: जियो स्टूडियोज ने बुधवार को मुंबई में एक इवेंट रखा, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. यहां Jio Studios ने अपनी अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज का अनाउंसमेंट भी किया. इवेंट में आमिर खान, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ और अनिल कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.
इवेंट में आमिर खान जहां बेटी ईरा के साथ नजर आए वहीं यामी गौतम पति आदित्य धर के साथ पहुंची. ऋतिक रोशन अपने कजिन ईशान और पश्मीना रोशन के साथ इवेंट में एंट्री करते नजर आए. रेड-कार्पेट इवेंट में मिनी धूम 2 रीयूनियन भी देखने को मिला. जहां अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन ने एक साथ पैपराजी को पोज दिया.
दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर और मिथुन ने भी इवेंट में शिरकत की.
कृति सेनन, नुपूर सेनन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और दिनेश विजान, सान्या मल्होत्रा, मौनी रॉय और रकुल प्रीत सिंह, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, फातिमा सना शेख, नुसरत भरुचा और राधिका मदान ने भी इस इवेंट में शिरकत की.
डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, साउथ और भोजपुरी दर्शकों के लिए जियो स्टूडियोज की पाइपलाइन में कई फिल्में और शो हैं. उन्होंने बंगाली फिल्म प्रोडक्शन हाउस एसवीएफ एंटरटेनमेंट के साथ भी साझेदारी की है.
कथित तौर पर, फिल्म लाइनअप में शाहरुख खान की डंकी, शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी और वरुण धवन 'भेडिया 2' शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 'भूल चुक माफ', 'स्त्री 2', 'धारा 84', 'हिसाब बराबर', 'जरा हटके जरा बचके', 'ब्लैकआउट', 'मुंबईकर', 'द स्टोरीटेलर', 'धूम धाम' भी लाइनअप का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
ये भी देखें : Satish Kaushik birth anniversary: एक्टिंग और कॉमिट टाइमिंग से छोड़ी छाप, आज भी लोगों को याद है हर किरदार