Jitendra Kumar on rumours that he's the highest paid actor on Panchayat 3: एक्टर जितेंद्र कुमार अपनी वेब सीरीज 'पंचायत 3' की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में हैं. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि इस सीजन में जितेंद्र कुमार सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एक्टर बन गए हैं. अब हाल ही में इस पर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि किसी के वेतन पर बात करना गलत है.
अपनी सैलरी को गलत बताते हुए जितेंद्र ने कहा- 'किसी की भी सैलरी और फाइनेंशियल मैटर्स पर चर्चा करना सही नहीं है. इस पर चर्चा करने से कुछ नहीं मिलेगा. हर किसी को ऐसी अफवाहों से खुद को दूर रखना चाहिए.'
दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सचिव जी बने जितेंद्र ही इस पूरी सीरीज के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड के लिए70 हजार रुपये सैलरी दी गई है और पूरे सीजन के लगभग 5.6 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.
जितेंद्र ने TVF के दूसरे शो कोटा फैक्टरी, पिचर्स, फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम किया है. एक्टर ने कहा कि इन शोज़ ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. लेकिन उन्होंने अपनी सफलता का असर अपनी निजी जिंदगी में नहीं पड़ने दिया.
जितेंद्र कुमार ने आगे अच्छे काम मिलने की उम्मीद जताते हुए कहा एक एक्टर के तौर पर जब आपका शो इतना बड़ा हिट हो जाए और आपको चारों तरफ से खूब प्यार मिले तो इससे नए मौकों के रास्ते भी खुल जाते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो जितेंद्र कुमार जल्द ही अपनी अगली वेब सीरीज 'कोटा फैक्टरी' के तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज से उन्हें जीतू भैया के नाम से पहचाना जाता है.हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें जीतू भैया का दमदार किरदार नजर आने वाला है.राघव सुब्बू के डायरेक्शन में बनी 'कोटा फैक्ट्री 3' की स्ट्रीमिंग 20 जून, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू होगी.
ये भी देखें : डिप्रेशन से पीड़ित थीं 'The Trial' की दिवगंत एक्ट्रेस Noor Malabika Das, मजबूरी में उठाया ऐसा