Panchayat Season 3 Release Date: दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक 'पंचायत' का तीसरा सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है. इससे पहले हाल ही मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है उसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए पंचायत सचिव की पोस्ट की भर्ती निकाल दी है.
शेयर किए गए पोस्टर पर लिखा है कि 'वैकेंसी फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव. पंचायत, क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव? भेजिए अपना सीवी.' ये पोस्टर काफी मजेदार है और इसमें सचिव जी की कुर्सी भी नजर आ रही है.
नीना गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम पर ये पोस्टर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'गली गली में शोर है, फुलेरा को नए सचिव की खोज है. अपना सीवी फुलेरा सचिव पोजिशन के लिए भेजें. वैकेंसी ओपेन है.' इस पोस्टर को देखने 'पंचायत 3 में नहीं हैं जितेंद्र कुमार?' वहीं कई लोग इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने का 'प्रोसीजर' पूछते भी दिखे. 'पंचायत 3' का ट्रेलर 17 मई को रिलीज किया जाएगा.
'पंचायत' वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार ने सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी का रोल प्ले किया है जिनके काम की खूब तारीफ हुई थी . काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 28 मई को 'पंचायत 3' अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है.
ये भी देखें : RajKummar Rao की फिल्म Srikanth ने वीकेंड पर मचाया धमाल, की दमदार कमाई