जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अब अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. फिल्म का नाम है तेहरान (Tehran) जो एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी. पहले भी जॉन अब्राहम को एक्शन करते हुए देखा जा चुका है और पसंद भी किया जा चुका है और अब एक बार फिर जॉन उसी अवतार में नजर आएंगे.
जॉन अब्राहम ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. अपने इंस्टाग्राम (John Abraham Instagram) पर इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी भी दी है. फिल्म में जहां जॉन लीड रोल निभाएंगे तो वहीं इसे डायरेक्ट करेंगे अरुण गोपलन. फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. कहानी के तौर पर इसे पिरोने का काम किया है आशीष पी वर्मा ने.
ये भी देखें :रोमांटिक रिलेशनशिप पर Ananya Panday ने कहा- शाहरुख खान की फिल्मों ने दिए खराब आइडिया
एक्शन थ्रिलर Tehran में जॉन जबरदस्त अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म के पहले पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. तेहरान फिल्म (Tehran Movie) अगले साल पहले ही महीने में रिलीज कर दी जाएगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि 26 जनवरी, 2023 के दिन फिल्म रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन की इसी साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो सकती हैं. इनमें अटैक (Attack), एक विलेन 2 (Ek Villain 2) और पठान (Pathan) शामिल है. पठान में शाहरुख खान जहां लीड रोल में हैं वहीं जॉन का किरदार निगेटिव है.