John Abraham splurges on lavish bungalow in Mumbai: एक्टर जॉन अब्राहम ने साल 2024 की धमाकेदार शुरुआत की है. रिपोर्ट की मानें तो जॉन ने हाल ही में मुंबई की प्राइम लोकेशन में एक बंगला खरीदा है. जिसकी की कीमत 75 करोड़ रुपए बताई जा रही है. Indextap.com की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम ने 27 दिसंबर 2023 को बंगला खरीदने के लिए एग्रीमेंट पेपर्स साइन किए थे. बंगले की कीमत 70 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है, इसे खरीदने के लिए जॉन ने 4 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है.
जॉन अब्राहम ने मुंबई के पॉर्श इलाके यानी खार में अपना नया घर खरीदा है. जॉन ने ये बंगला प्रवीन नाथ लाल शाह से खरीदा है, जिसका नाम फिलहाल 'निर्मल भवन' है. ये बंगला 5416 स्क्वायर फीट का है, जिसका कारपेट एरिया 7722 स्क्वायर फीट है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले कर खूब तारीफें बटौरी थीं. फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. अब जॉन के खाते में 4 बड़ी फिल्में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'तेहरान', 'द डिप्लोमेट', 'तारीक' और 'वेदा' शामिल हैं.
ये भी देखें : Akshay Kumar बेटी Nitara को पीछे बिठाकर साइकिल चलाते दिखे, वायरल हुआ क्यूट वीडियो