Alyy Khan says John Abraham ‘hasn’t tasted sugar in 25 years’: बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक जॉन अब्राहम की फिटनेस का 51 साल की उम्र में भी कोई जवाब नहीं है. हालही में ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने जॉन की फिटनेस और उनके रूटीन के बारे में बात की. अली खान ने बताया कि जॉन अब्राहम एक संत की जिंदगी जीते हैं.
पाकिस्तानी Dawn न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान जब अली से पूछा गया कि जॉन अब्राहम अपने टैलेंट की वजह से इंडस्ट्री में टिके हुए हैं या फिर अपने फिजीक की वजह से? इस पर अली खान ने कहा, ''अगर आपके पास टैलेंट नहीं है तो आप इतने सालों तक सर्वाइव नहीं करते हैं.'अली की पत्नी चांदनी ने कहा,'इस उम्र (51 साल) में वह अपनी शर्ट इसलिए उतार सकते हैं, क्योंकि उन्होंने 25 सालों से चीनी को चखा भी नहीं है.'
अली खान ने बताया कि मैंने जॉन अब्राहम से पूछा था कि उनकी इस फिटनेस का राज क्या है? तो जॉन ने सिर्फ इतना ही कहा था कि वह शुगर फ्री चीजें ही लेते हैं. उन्होंने बताया कि जॉन अब्राहम ने उनसे कहा था कि उन्होंने कभी शराब नहीं चखी है और ना ही कभी स्मोक किया है. इस पर अली ने उनसे कहा कि इतनी शानदार बॉडी प्रोटीन और मीट की वजह है? तब जॉन ने बताया कि वह वेजिटेरियन हैं.
अली और जॉन ने जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में साथ में काम किया था. अब दोनों आगामी फिल्म 'तेहरान' में साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें: John Abraham ने 25 साल से नहीं चखा चीनी का स्वाद, वेजिटेरियन हैं बॉलीवुड स्टार