फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) की नई रिलीज डेट 29 जुलाई 2022 कर दी गई है. इसकी जानकारी एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है. जिसमें लाल कलर का एक डरावना मास्क नजर आ रहा है. बता दें ये फिल्म पहले 8 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन इसकी डेट टाल दी गईं.
इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म 'एक विलेन' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इस बार भी फिल्म के निर्देशक मोहित है.
फिल्म 'एक विलेन' में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर (Sidharth Malhotra, Shraddha Kapoor, Riteish Deshmukh) नजर आए थे, वहीं 'एक विलेन रिटर्न्स' में लीड रोल के तौर पर जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ अर्जुन कपूर और दिशा पटानी (Arjun Kapoor, Tara Sutaria) नज़र आएंगे.
ये भी देखें : 'Laal Singh Chaddha' के बाद Aamir Khan की अगली फिल्म होगी स्पोर्ट्स ड्रामा! सितंबर से शुरू करेंगे शूटिंग