'पठान' (Pathaan) फिल्म से चार साल के बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वापसी कर रहे हैं और दीपिका (Deepika) के साथ बनी हिट जोड़ी भी दर्शकों को देखने को मिल रही हैं. मजेदार बात ये भी है कि जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ पहली बार एक्टर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
यशराज प्रोडक्शन के एक वीडियो में जॉन अब्राहम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सिर्फ पूरा देश, मुझे लगता है कि पूरी दुनिया शाहरुख खान को पर्दे पर देखना चाहती है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. उनमें एक पागलपन है और मुझे लगता है कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा काम किया है, जिसे आप फिल्म में भी पसंद करेंगे.'
एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी लाइफस्टाइल ऐसी है, इसलिए मैं किसी फिल्म के लिए खुद को बदलता नहीं. मैं डिसिप्लिन में रहना पसंद करता हूं. 'पठान' में एक सीन है जहां जॉन, शाहरुख पर बंदूक से गोली चलाते हैं. जॉन ने इसी सीन की डिटेल्स देते हुए जानकारी शेयर की.
जॉन ने कहा, 'मुझे पता भी नहीं था कि पठान में मैं शर्टलेस दिख रहा हूं और ऐसे मेरी बॉडी पर गोली मारी जाएगी. ये सीन बताते हुए सिड ने मुझे चौंका दिया था.' हालांकि, जॉन अपनी डाइट को लेकर सुपर कन्सिस्टेंट हैं. 'पठान' 25 जनवरी 2023 को हिंदी , तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan मैच से पहले Cristiano Ronaldo और Lionel Messi से मिले, वायरल हुईं तस्वीरें