बॉलीवुड के कॉमेडियन किंग जॉनी लिवर (Johnny Lever) ने अपने कॉमेडियन अंदाज से सभी को हंसाया है. आज भी उनके फैन फोल्लोविंग में कोई कमी नहीं हैं. लेकिन सबको हंसाने वाले जॉनी एक बार अपने जीवन में इतने हताश हो गए की वह सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए.
इस बात खुलासा खुद एक्टर ने रणवीर अल्लाबहादिया के पॉडकास्ट में किया है. उन्होंने बताया कि जब वह 13 साल के थे तो उनके पिता बहुत शराब पीते थे और नशे में वह कहां-कहां भटकते रहते थे,यह किसी को पता नहीं होता था. जॉनी अपने पिता की आदतों से इतना तंग आ गए थें की उन्होंने आत्महत्या करने की योजना बना ली.
एक्टर ने कहा जब रेलवे वह ट्रैक पर लेटे थें तब उन्हें आती हुई ट्रेन से जरा भी डर नहीं लगा. लेकिन उनकी आंखों में जैसी ही अपनी बहनों का ख्याल आया वह रेलवे की पटरी से उठ गए और आत्महत्या का ख्याल फिर कभी अपने जेहन में नहीं लाए.
बता दें, जॉनी म्यूजिक से जुड़े कुछ स्टेज शो करते थें जहां उनकी मुलाकात दिवगंत दिग्गज स्टार सुनील दत्त से हुईं और उन्होंने ही जॉनी को अपनी फिल्म 'दर्द का रिश्ता' में पहला ब्रेक दिया.
ये भी देखें - Anushka Sharma लंदन में देंगी अपने दूसरे बच्चे को जन्म? इस बिजनेसमैन ने दिया बड़ा हिंट