Salman Khan, Alia Bhatt pose with Anthony Hopkins,others at Joy Awards in Riyadh: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सलमान खान के साथ इस फोटो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और हॉलीवुड के कई बड़े सितारे (Hollywood Stars) भी नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर सऊदी अरब के रियाद में हुए जॉय अवार्ड्स 2024 की है.
इस ग्रुप फोटो में सलमान खान के साथ एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins), जॉन सीना (John Cena), एंथनी एंडरसन, मार्टिन लॉरेंस, टायसन फ्यूरी, ग्लोरिया गेन्नोर और बेबे रेक्सा के साथ एंटरटेनमेंट मेकर्स अवार्ड जीतने वाली बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट भी शामिल थीं.
इस फोटो को सलमान खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. शेयर करते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है. फोटो में जॉनसीना और सलमान को एक साथ देख कर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. कुछ फैंस तस्वीर पर कमेंट कर सलमान खान को इंडियन सिनेमा का लीजेंड भी कह रहे हैं.
हाल ही में सुपरस्टार ने सऊदी अरब के रियाद में आयोजित 'जॉय अवॉर्ड्स' में शिरकत की थी. सलमान खान को पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए तुर्की अल अल शेख ने आमंत्रित किया था. जहां उन्हें रियाद में जॉय अवॉर्ड्स में 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
ये भी देखें : Ram Mandir: 'राम मंदिर बनना नहीं है राजनीति मुद्दा' Rajinikanth का विरोधियों को करारा जवाब