Jr NTR, Janhvi Kapoor's Devara to release in 2 parts: साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'देवरा' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अब फिल्म की रिलीज को लेकर नई अपडेट सामने आई है. फिल्म ने निर्देशक कोराताला शिवा ने 'देवरा' को लेकर एक खास एलान किया है.
शिवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि 'देवरा' अपनी शानदार कहानी और भव्यता के कारण दो पार्ट्स में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट अगले साल यानी 2024 में 5 अप्रैल को रिलीज होगा.
वीडिय में उन्होंने कहा कि 'यह फिल्म तटीय भारत की भूली हुई भूमि पर आधारित है और इसका कैनवास बहुत बड़ा है. जैसे ही हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की, कैनवास अपने आप सामने आ गया और बड़ा और बड़ा होने लगा. फिल्म में हर किरदार का अपना दमखम है और उन्हें गहराई से और विस्तार से दर्शाने की जरूरत है, जिसे हम एक पार्ट में सही तरीके से नहीं दिखा सकते.
इसलिए, हमने इस बड़ी कहानी और कैनवास को दो पार्ट्स में बताने का निर्णय लिया है. कहानी बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी. अब तक के सबसे बड़े कैनवस में से एक देवरा को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा और 5 अप्रैल, 2024 तो बस शुरुआत है.'
'देवरा' जूनियर एनटीआर के फिल्मी करियर की 30वीं फिल्म है. 'देवरा' में बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब ये तीनों कलाकार किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे. खास बात ये है कि जाह्नवी इस मूवी के जरिए साउथ की फिल्मों में डेब्यू करेंगी.
ये भी देखें : Gadar 2 OTT release announced: जानें कब और कहां देख सकेंगे सनी देओल की फिल्म