साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी फिल्म 'RRR' में कोमाराम भीम के किरदार से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फिल्म ने ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब्स जितकर अपनी वर्ल्डवाइड पहचान बना चुकी है. हाल में ही जूनियर एनटीआर ने बुधवार रात अपने घर पर अमेजन स्टूडियो (Amazon Studios) के इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट जेम्स फैरेल (James Farrell) के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी, जसकी कुछ तस्वीरें जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
शेयर किए गए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एनटीआर का घर काफी सजा हुआ दिख रहा है. पार्टी में जूनियर एनटीआर, जेम्स फैरेल के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे तस्वीर में पार्टी के दौरान निर्देशक एसएस राजामौली, सुकुमार, कोराताला शिवा, मिथ्री निर्माता नवीन येरनेनी, वाई रविशंकर, और बाहुबली निर्माता शोबू यारलागड्डा के साथ ही कई टॉलीवुड हस्तियां नजर आ रही हैं.
जूनियर एनटीआर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, 'दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ एक अच्छी शाम रही. जेम्स और एमिली के साथ मिलकर बहुत अच्छा लगा. अपनी बात रखने और डिनर में शामिल होने के लिए धन्यवाद.' पार्टी में एक्टर की पत्नी लक्ष्मी प्रणति भी शामिल हुईं थी.
बात वर्क फ्रंट की करे तो जूनियर एनटीआर फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में जाह्नवी कपूर लिड लीड में हैं, जिसका निर्देशन निर्देशक प्रशांत नील कर रहे हैं.
ये भी देखिए: दिग्गज एक्ट्रेस Uttara Baokar का लंबी बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर