Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, Karan Johar, Jr NTR enjoy star-studded dinner: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और जूनियर एनटीआर को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया.जहां तीनों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद (Saba Azad)के साथ डिनर एंजॉय करते दिखे. उनके साथ फिल्म मेकर करण जौहर और अयान मुखर्जी भी नजर आए.
वीडियो में आलिया ने येलो और व्हाइट प्रिंटेड वन शोल्डर ड्रेस पहना था. वहीं, करण जौहर ने नीली डेनिम के साथ काली शर्ट पहनी थी. एनटीआर ने ब्लैक रंग के स्वेटशर्ट में काफी कूल लग रहे थे.
सभी स्टार्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट कर फैंस पूछ रहे हैं कि क्या चल रहा इन लोगों के बीच? सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-'जूनियर एनटीआर ही है ब्रह्मास्त्र का देव', एक अन्य यूजर ने लिखा 'आलिया-रणबीर खातिरदारी के लिए जूनियर एनटीआर को डिनर डेट पर लेगए हैं'. सुपरस्टार्स को साथ देख कर फैंस फिल्म में साथ काम करने की अटकलें लगा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग में बिजी हैं.रणबीर कपूर के पास नितेश तिवारी की 'रामायण' हैं. हाल में राम के किरदार में एक्टर की तस्वीरें लीक हुई हैं. वहीं जूनियर एनटीआर सुपर एक्शन फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ नज़र आने वाले हैं.
ये भी देखें : Diljit Dosanjh ने कनाडा में रच दिया इतिहास, 'दिल-लुमिनाती' टूर के पहले कॉन्सर्ट के बिके सारे टिकट