सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR ) और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित 15 मार्च को लॉस एंजिल्स में 95 वें अकादमी पुरस्कारों में शामिल होने के बाद हैदराबाद लौट आए, जहां उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' ने 'नाटू नाटू' के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता.
तारक को अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया. जहां उनके सैकड़ों फैंस ने स्टार का स्वागत किया और ऑस्कर जीत पर उन्हें बधाई दी. वो बैनर और झंडों के साथ उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. अभिनेता ने अपनी कार के ऊपर खड़े होकर फैंस को हाथ हिलाया.
एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है और हर भारतीय को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. कोरियोग्राफर प्रेम ने 'RRR' और वायरल 'नाटू नाटू' गाने को पसंद करने वाले और जश्न मनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.
जूनियर एनटीआर ने कहा, 'एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था. मुझे 'RRR' पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. 'RRR' को प्रोत्साहित करने और इसे मनाने के लिए मैं हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये अवॉर्ड जो हमने जीता है वो फैंस और इंडस्ट्री के प्यार से ही संभव है.'
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' दो तेलुगु क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक अवधि नाटक है। फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, एलिसन डूडी, ओलिविया मॉरिस और रे स्टीवेन्सन भी सपोर्टिंग रोल में हैं.
ये भी देखें : Oscar विजेता Guneet Monga ने 'All That Breathes' डायरेक्टर शौनक सेन के लिए लिखा नोट, 'दुनिया को जरूर...'