जब से 'नाटू-नटू' (Naatu-Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है, हर तरफ 'आरआर' (RRR) की चर्चा है. वहीं अवॉर्ड जीतने के बाद एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने कहा कि 'आरआरआर' को पश्चिमी देशों में काफी सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म को भारत से ज्यादा जापान में प्यार मिला है.'
उन्होंने कहा, 'मैं जापान में था और वहां मैंने लोगों को रोते हुए देखा. मुझे लगता है कि एक दर्शक के तौर पर उन्होंने फिल्म को खूब प्यार दिया है. यह भारत से कहीं अधिक था.' आगे जूनियर एनटीआर ने कहा, 'पहले हमें लगता था कि फिल्म का प्रमोशन सिर्फ सोशल मीडिया पर हो रहा है और सिर्फ भारतीय या हमारे दोस्त ही फिल्म देखने जा रहे होंगे,लेकिन ऐसा नहीं था. फिल्म के लिए लोगों का प्यार बढ़ता ही गया, जिसे देखकर हमें लगा कि इस फिल्म की दीवानगी कुछ ज्यादा ही है.'
ये भी देखें : R. Madhavan ने कहा 'Naatu-Naatu' का को गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी मिलना देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है
बता दें कि 'आरआरआर' ने जापान में शानदार काम किया है. यह एसएस राजामौली की जापान में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. फिल्म पहले वीकेंड में ही 35 मिलियन येन की कमाई करने में कामयाब रही थी. वहीं, इसकी कुल कमाई 403 मिलियन येन है.