Aditi Rao Hydari and Siddharth together: बुधवार को अदिति राव हैदरी की आगामी पीरियड ड्रामा वेब सीरीज 'जुबली' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गईं. स्क्रीनिंग में सान्या मल्होत्रा, अपारशक्ति खुराना, सयानी गुप्ता, मिनी माथुर, इम्तियाज अली, राजकुमार राव और पत्रलेखा समेत कई स्टार्स ने शिरकत की. तमाम सितारों के साथ अदिति राव हैदरी के कथित बॉयफ्रेंडऔर एक्टर सिद्धार्थ भी नजर आए.
दोनों ने रेड कार्पेट पर साथ में फोटो भी खिंचवाईं. स्क्रीनिंग के लिए, अदिति को सिंपल लुक में देखा गया वहीं सिद्धार्थ सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने हुए नजर आए. इस स्क्रीनिंग के साथ अदिति और सिद्धार्थ का रेड कार्पेट पर डेब्यू हो गया है. सोशल मीडिया पर अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) का साथ में पोज देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सिद्धार्थ और अदिति के डेटिंग के गॉसिप्स साल 2021 से सामने आ रहे हैं. दोनों ने महासुंद्रम फिल्म में साथ काम किया था. तभी दोनों की मुलाकात हुई. कहा जाता है कि ये दोस्ती प्यार में बदल गई और तबसे अब तक दोनों साथ है. लेकिन अदिति और सिद्धार्थ ने कभी इस रिलेशनशिप की पुष्टी की है न ही इसका खंडन किया है.
ये भी देखें : KKR की जीत के बाद स्टेडियम के बाहर Shah Rukh Khan ने किया फैंस का अभिवादन, जूही ने जीत पर जताई खुशी