विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज 'जुबली' (Jubilee) अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुकी है. सीरीज की कहानी आपको 1940 के दशक में सिनेमा की जादुई दुनिया से रुबरु कराती है. कहानी दिखाती है कि कैसे एक आदमी देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. उसकी इस जर्नी में कितनी तबाही होती है और चौंकाने वाले रास्ते मिलते हैं. कहानी आजादी से पहले के भारत की है.
एक ऐसा दौर जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे थे. रॉय टॉकीज के मालिक श्रीकांत रॉय अपने अगले पोस्टर बॉय और सुपरस्टार मदन कुमार की तलाश कर रहे हैं. 'जुबली' की कहानी में प्यार, जुनून, राजनीति, नफरत और तगड़े फिल्मी कॉम्पिटिशन को दिखाया गया है. सीरीज लोगो को काफी पसंद आ रहा है. लोग इसका रिव्यू ट्विटर पर ट्वीट कर दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि, 'जुबली' अमेजन प्राइम पर अब तक की सबसे अचछी सीरीज रही है. पार्ट 2 का इंतजार है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जुबली एक अद्भुत सरप्राइज है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'अपारशक्ति खुराना का प्रदर्शन मुझे वह सब कुछ याद दिलाता है जो जेवियर बार्डेम अपने शुरुआती दिनों में किया करते थे. आगे की एपिसोड देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं.'
एक दर्शक ने लिखा कि, 'जुबली' अमेज़न प्राइम वीडियो की अभी तक की सबसे बड़ी सीरीज़ है, जिसमें वाइब्स ज्यादा हैं और फीलिंग कम है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मैं नहीं जानता कि निर्देशक ऐसी वेबसीरीज क्यों बनाते हैं जो 30 मिनट तक दर्शकों को बांधे नहीं रख पाती है. कछुआ की स्पीड इस वेबसीरीज की स्पीड से ज्यादा है.'
ये भी देखिए: भोजपुरी एक्ट्रेस Akanksha Dubey की मौत मामले में सिंगर Samar Singh की हुई गिरफ्तारी, मां ने लगाए थे आरोप