गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiya) गुरुवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गए. गंभीर चोटों के चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी टीम के अनुसार, जुबिन घर की सीढ़ियों से गिर गए, जिससे उनके दाहिने हाथ की कोहनी टूट गई. कोहनी के ऑपरेशन की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं सिर, पसलियों और माथे पर भी चोट लग गई है.
शुक्रवार सुबह जुबिन को एयरपोर्ट पर कोहनी में फ्रैक्चर के साथ स्पॉट किया गया. जुबिन का नया गाना 'तू सामने आए' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को जुबिन ने सिंगर योहानी के साथ गाया है. साथ ही 'गोविंदा मेरा नाम' फिल्म का गाना 'बना शराबी' में भी अपनी आवाज दी है. जुबिन इससे पहले ढेरों गाने हिट दे चुके हैं. उनके ग्लोबल गानों की लिस्ट लंबी है. इसमें 'रातां लंबिया', 'लुट गए', 'हमनवा मेरे' जैसे कई गाने शामिल है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan को Red Sea International Film Festival में किया गया सम्मानित, कहा-'फिल्म ही जिंदगी है'