जहां एक ओर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के मंदिर की रौनक पूरे देश में देखने को मिल रही है. इस बीच सिंगर जुबिन नौटियाल मंगलवार सुबर बाबा उज्जैन के महारालेश्वर मंदिर पहुंचे और भस्म आरती देखी. वहीं जुबिन भक्तों के बीच बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे दिखाई दिए.
बता दें कि जुबिन उज्जैन के शिप्रा नदी पर होने वाले विक्रमोत्सव के तहज 9 अप्रैल यानी आज परफॉर्मेंस देंगे. जो कि शाम को आयोजित होगा.
जुबिन ने नंदी हाल से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और भगवान शिव के मंत्र भोले बाबा तव शरणम का जाप भी किया. बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद प्रसिद्ध गायक जुबिन ने मीडिया से भी चर्चा की उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल पर नजर पड़ते ही सब कुछ भूल जाता हूं.
हिंदू कैलेंडर के नव वर्ष विक्रम संवत 2081 का प्रारंभ भी आज से हो गया है. हिंदू कैलेंडर का नव वर्ष गुड़ी पड़वा को माना जाता है. विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 वर्ष आगे है. हिंदू कैलेंडर का पहला महीना चैत्र और आखिरी महीना फाल्गुन होता है.
ये भी देखें: 'Crew ' के सीक्वल की चल रही है तैयारी? प्रोड्यूसर रिया कपूर ने कही ये बात