शुक्रवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) अपने ही घर की सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें चोट लग गई थी. हालांकि उन्होंने अब अपनी हेल्थ अपडेट दे दी है. जुबिन ने हॉस्पिटल रूम से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया.
उन्होंने आगे लिखा-भगवान बहुत दयालु थे और मुझे इस खतरनाक दुर्घटना से बचा लिया. मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब मैं ठीक हो रहा हूं. आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थना के लिए धन्यवाद.' जुबिन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जहां रैपर बादशाह ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ मेरे भाई.'
ये भी देखें : 'An Action Hero' box office collection: पहले दिन फीकी पड़ी फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
वहीं सिंगर तुलसी कुमार ने लिखा, 'जुबिन को प्यार भेज रहा हूं. अपना ख्याल रखें और जल्दी ठीक हो जाएं. बता दें, सीढ़ियों से गिरने की वजह से जुबिन की कोहनी में फ्रैक्चर और पसलियों में भी चोट आई है. इसके अलावा उनके सिर पर भी काफी चोट आई है.