जब से 'जुग जुग जीयो' (‘Jug Jugg Jeeyo’) के निर्माताओं ने फिल्म की घोषणा की थी, तब से यह फिल्म अच्छे कारणों के लिए काफी चर्चा में बनी हुई थी. अब फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है और इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर (Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor) हैं. तस्वीरों के अलावा, एक वीडियो भी रिलीज किया गया है जिसमें सभी वेडिंग आउटफिट में हैं और अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं.
फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कैप्शन दिया, "आईये, इस परिवार का हिसा बनिये! एक फॅमिली ड्रामा आपके मनोरंजन के लिए. 24 जून को सिनेमाघरों में मिलते हैं!' वहीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने लिखा, "24 जून को अपने आस-पास के सिनेमाघरों में मेरे परिवार का अनुभव करो, तब तक #JugJuggJeeyo!" इस फिल्म में मनीष पॉल (Maniesh Paul) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) भी हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं.
राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी 'जुग जुग जीयो' इसी साल 24 जून को रिलीज होगी.
ये भी देखें: 'Jayeshbhai Jordaar' ट्विटर रिव्यू: Ranveer Singh की फिल्म के बारे में क्या कहते हैं नेटिज़न्स?