'जुग जग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) के बेहद प्यारे पोस्टर के साथ सभी का दिल और ध्यान जीतने के बाद, निर्माताओं ने अब फैंस के लिए फिल्म के किरदारों के बारे में बताने के लिए एक नया तरीका पेश किया है.
'धर्मा प्रोडक्शंस' के सोशल मीडिया हैंडल पर छोटी-छोटी वीडियो की एक सीरीज पोस्ट की गई है, जिसमें फिल्म के कलाकार अपने किरदार के बारे में बता रहे है. वीडियो में अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपने किरदार 'भीम' के बारे में बताते हुए कहते हैं कि 'ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसमें आपको भीम जैसा चरित्र न मिले', नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने किरदार गीता को इंट्रोड्यूस किया और बताया कि 'गीता के लिए, परिवार के सदस्यों की खुशी से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं है.'
वहीं, वरुण धवन ( Varun Dhawan) अपने किरदार कुकू को यह कहकर पेश करते हैं, 'वह दिल से अमीर है, प्यार का शौकीन है और पंजाबी' है. इसके बाद कियारा आडवाणी (Kiara Advani ) ने अपने चरित्र नैना को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में पेश किया, जो 'अपने दिमाग से सोचता है, लेकिन हमेशा अपने दिल को ढोता है.'
इन सभी किरदारों के बीच मनीष पॉल गुरप्रीत उर्फ 'यारों का यार' का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में प्राजक्ता कोली भी हैं जो 'जुग जुग जीयो' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं. फिल्म में वो गिन्नी की भूमिका में हैं वो गिन्नी के बार में बताती है कि वो 'परिवार में सबसे छोटी और सब उसे खूब लाड़ प्यार करते हैं.'
ये भी देखें : Taapsee Pannu ने किया अपनी फिल्म Dhak Dhak का ऐलान, शेयर किया फर्स्टलुक
'जुग जुग जीयो' बॉलीवुड के दो दिग्गजों - करण जौहर और नीतू कपूर की 'वापसी' का सिंबल है. करण जौहर लंबे वक्त के बाद फिल्म निर्देशन में लौट रहे हैं जबकि नीतू कपूर काफी अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. फिल्म 'जुग जुग जीयो' इसी साल 24 जून को रिलीज होने वाली है.