जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) ने पहली बार शेखर कपूर (Shekar Kapoor) की फिल्म 'मासूम' (Masoom) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. अब एक्टर ने यूट्यूबर सल अहमद के साथ एक इंटरव्यू में बताया की कैसे पहले उन्होंने राहुल के रोल के लिए इंकार दिया था और इसकी एक खास वजह भी बताई.
जुगल ने कहा, 'फिल्म में राहुल का किरदार एक रोने वाले बच्चे का था जिसे मैं नहीं करना चाहता था, क्योंकि मुझे डर था की मेरे स्कूल के बच्चें मेरा मजाक बनाएंगे और मुझे क्रायबेबी बोलेंगे.'
जुगल ने कहा कि, 'लेकिन शेखर कपूर की जिद्द थी कि वह मुझे इस रोल में लेना चाहते थे. एक दिन शेखर मुझे म्यूजिक रिकॉर्डिंग सेसन में ले गए. जहां म्यूजिक कम्पोज़र आर. डी. बर्मन थे ,जो 'लड़की की काठी' और 'तुझ से नाराज नहीं जिंदगी' जैसे सॉन्ग कॉम्पोज़ कर रहे थे. इसके बाद शेखर कपूर को यकीन हो गया कि मैं फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं.'
जुगल का कहना है कि मैं एक बच्चा था और मुझे यह फिल्म करना मजेदार लगा और फिल्म की सफलता के लिए बहुत तारीफ़ें मिली थी. जुगल ने यह भी बताया कि, 'इस फिल्म के बाद मैंने और मेरे परिवार ने तय किया था की वह फिल्मों से दूरी बना लेंगे क्योंकि मेरा परिवार किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं था. हालांकि उस समय मुझे इतने ऑफर आए लेकिन धर्मेन्द्र जी के एक ऑफर के बाद मैंने कोई ऑफर नहीं लिया.' बता दें, यंग ऐज में जुगल फिल्म 'पापा कहते हैं' और मोहब्बतें में नजर आए थे.
ये भी देखें : पेरिस में होगा 'Bawaal' का वर्ल्ड प्रीमियर, Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म विदेश में मचाएगी धूम