धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'जुग जग जीयो' (Jugjugg Jeeyo) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राजक्ता कोली हैं (Varun Dhawan, Kiara Advani, Anil Kapoor, Neetu Kapoor, Maniesh Paul, Prajakta Koli). अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म के मेकर्स ने एक्टर्स के किरदारों को दिलचस्प अंदाज में प्रस्तुत किया था. फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
ट्रेलर एक कपल (वरुण धवन और कियारा आडवाणी) के साथ शुरू होता है, जो अपने माता-पिता को एक-दूसरे को तलाक देने के बारे में बताने का फैसला करता है. इसके बाद वरुण के पिता (अनिल कपूर) नशे में धुत्त बातों-बातों में बोल देते है कि उन्होंने अपनी पत्नी (नीतू कपूर) को तलाक देने का फैसला किया है. वहीं नीतू ट्रेलर के अंत में वरुण और कियारा को कहती है कि, उनके परिवार में कभी तलाक न हुआ है और न ही होगा.
करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जीयो' कई मायनों में खास है, जिनमें से एक यह है कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर की वापसी बड़े परदे पर हो रही है तकरीबन 8 साल के ब्रेक के बाद.
राज मेहता (Raj Mehta) के निर्देशन में बनी 'जुग जुग जीयो' इसी साल 24 जून को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 2: Kartik Aaryan-Kiara Advani स्टारर फिल्म की दूसरे दिन भी हुई बंपर कमाई