बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) की बेटी जाह्नवी मेहता (Jhanvi Mehta) ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है. बेटी की इस सफलता से जूही ख़ुशी से फूली नहीं समां रही हैं. जूही ने अपने ट्विटर अकाउंट से ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की है और कैप्शन लिखा, 'कोलंबिया ग्रेजुएशन सेरेमनी में जाह्नवी के लिए बड़ा दिन है.'
तस्वीर में जाह्नवी ग्रेजुएशन सेरेमनी गाउन में नजर रही हैं. वहीं एक वीडियो में कोलंबिया यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दे रही है. शाहरुख़ खान ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है और लिखा, 'यह तो कमाल है,उसके वापस आने और उसके साथ जश्न मनाने का इंतजार नहीं कर सकता,और अत्यधिक गर्व की अनुभूति होती है, लव यू जान.'
बता दें, शाहरुख, जूही और उनके पति जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल फ्रेंचाइजी के को-ऑनर हैं. उन्होंने पहले प्रोडक्शन कंपनी ड्रीमज़ अनलिमिटेड की सह-स्थापना की थी.
ये भी देखें : Cannes Film Festival 2023 : भारतीय संस्कृति के साथ Sapna Choudhary ने बिखेरा जलवा